टैंक के निर्माण के बावजूद पेयजल आपूर्ति ठप, राजगंज के बादलागछ गांव के निवासियों में क्षोभ

राजगंज,2 जून (नि.सं.)। पेयजल आपूर्ति के लिए ग्राम पंचायत की ओर से पानी की टैंक बनाने के बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिसके चलते राजगंज के माझियाली ग्राम पंचायत अंतर्गत बादलागछ गांव के निवासियों में क्षोभ देखा जा रहा है।


माझियाली ग्राम पंचायत के मगरशोभा, देमदेमा, बादलागछ,धुंदागछ और गौरमोटागंछ गांवों में शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। निवासियों की एकमात्र सहारा कुएं का पानी है। लंबे समय से गुहार के बाद बादलागछ इलाके के परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए करीब एक साल पहले ग्राम पंचायत की ओर से पानी की टैंक बनाई गई थी। लेकिन टैंक बनाकर क्या होगा? बादलागछ गांव के परिवारों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है।

इससे निवासियों में क्षोभ देखा जा रहा है। स्थानीय निवासी आइसानुल आलम ने बताया कि टैंक बनने से उन्हें लगा कि इस बार पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा। लेकिन एक सप्ताह तक पानी जमा करने के बाद यह बंद हो गया। समझ में नहीं आ रहा है कि बंद क्यों किया गया। स्थानीय पंचायत सदस्य सुभाष राय ने घटना को स्वीकार करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत परियोजना शुरू करने की कोशिश कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *