राजगंज,17 नवंबर (नि.सं.)। रासमेला के अवसर पर गाजोलडोबा के टाकीमारी में सात दिवसीय उत्तरबंग लोक संस्कृति एवं बाउल उत्सव शुरू हो गया है। बाउल उत्सव में दूसरे राज्यों और बांग्लादेश से कलाकार आये हैं।
राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने शनिवार रात को बाउल उत्सव का उद्घाटन किया है। राजगंज के मंतादारी ग्राम पंचायत अंतर्गत गाजोलडोबा संलग्न टाकीमारी का रास उत्सव इस साल अपने 26वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। हर साल की तरह इस साल भी उत्तरबंग लोक संस्कृति और बाउल उत्सव शुरू हो गया है। यह मेला 16 नवंबर से 22 नवंबर तक आयोजित किया गया है। रास मेला और बाउल उत्सव 7 दिनों तक चलेगा। पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के अलावा असम और बांग्लादेश से कलाकार आये हैं। राजगंज ब्लॉक ही नहीं जिले के बाहर से भी कई लोग बाउल गीत सुनने आते है।
बाउल उत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक खगेश्वर राय के अलावा जिला परिषद के सदस्य रणबीर मजूमदार, राजगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष रूपाली दे सरकार, राजगंज तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी समेत अन्य उपस्थित थे।