रास उत्सव के उपलक्ष्य में राजगंज के टाकीमारी में सात दिवसीय बाउल उत्सव का आयोजन

राजगंज, 9 नवंबर (नि.सं.)। रास उत्सव के उपलक्ष्य में राजगंज के टाकीमारी में सात दिवसीय बाउल उत्सव का शुभारंभ हो गया है। मंगलवार रात को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री बुलुचिक बड़ाइक ने इस बाउल उत्सव का उद्घाटन किया।


बताया गया है कि राजगंज के मंतादारी ग्राम पंचायत अंतर्गत टाकीमारी के रास उत्सव का इस साल 24वां साल पूरा हुआ है। नवमिलन युवा संघ और टाकीमारी बाजार कमिटी के संचालन में इस रास उत्सव का आयोजन किया गया है। हर साल की तरह इस साल भी उत्तरबंग लोक संस्कृति और बाउल उत्सव शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के अलावा झारखंड, असम और बांग्लादेश के कलाकार आए हैं।

रास के अवसर पर सात दिवसीय मेला भी आयोजित किया गया है साथ ही मॉडल के माध्यम से श्री कृष्ण की लीलाओं और जागरूकतामूलक के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है।कमिटी सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय लोगों के सहयोग से किया जा रहा है। न केवल राजगंज ब्लॉक बल्कि जिले के बाहर से भी लोग बाउल गीत सुनने आते हैं।


इस दौरान विधानसभा के पर्यावरण, वन और पर्यटन विषयक स्टैडिंग कमिटी के चेयरमैन शौकत मोल्ला, जलपाईगुड़ी जिला परिषद की उत्तरा बर्मन, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, पर्यावरण, वन और पर्यटन विषयक स्टैडिंग कमिटी के 9 सदस्य तथा विधायक, सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के सदस्य कृष्णा दास समेत अन्य लोग उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *