सिलीगुड़ी,16 मई (नि.सं.)। राशन सामग्रियां कम देने का आरोप सिलीगुड़ी नगर निगम के 3 नंबर वार्ड के गुरूंग बस्ती के 4 नंबर राशन डीलर के खिलाफ उठे है। स्थानीय निवासी बापी दे ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें राशन कार्ड के मुताबित 7 किलो चावल मिलने वाला था। लेकिन उक्त राशन डीलर मदन शान ने उन्हें 5 किलो ही चावल दिया।बापी दे ने जब राशन कम देने का प्रतिवाद किया तो राशन दुकान मालिक मदन शाह,उसके बेटा अमित शाह और दुकान के कर्मचारी ने उसके साथ मार-पीट की। इसके बाद इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल देखा गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से पहले घायल बापी दे ने प्रधान नगर थाना में शिकायत दर्ज करवायी। बाद में इस घटना के खिलाफ 3 नंबर वार्ड के स्थानीय लोग एक जुट होकर राशन दुकान डीलर मदन शाह के घर पर विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं, बापी दे द्वारा लगाये गये आरोपों को राशन दुकान मालिक मदन शाह और उसका बेटे अमित शाह ने इंकार किया है। मदन और अमित शाह का कहना है कि बापी ने उनसे 7 किलो चावल की जगह 10 किलो चावल की मांग की थी। इसी बात को लेकर बाता बती शुरू हो गयी। जबकि बात चीत करने के दौरान बापी दे ने ही पहले अमित शाह के उपर हाथ उठाया। इसी दौरान बापी को कान पर चोट लग गया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाना मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की रही है।
Dilar ka nam