फांसीदेवा, 4 जुलाई (नि.सं.)। फांसीदेवा ब्लॉक अंतर्गत विधाननगर के डांगापाड़ा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालवाही एक लॉरी अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया है कि आज मालवाही एक लॉरी सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी। तभी डांगापाड़ा इलाके में लॉरी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
जिसके चलते लॉरी चालक व खलासी घायल हो गये। घटना के बाद घायलों को बरामद कर विधाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही विधाननगर पुलिस मौके पर पहुंची और लॉरी को सड़क से हटाया।