जलपाईगुड़ी,6 जनवरी (नि.सं.)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार पहिया वाहन और बाइक की टक्कर में बाइक सवार बाल-बाल बच गए। यह घटना सोमवार सुबह जलपाईगुड़ी के गौशाला मोड़ इलाके में हुई है। घटना में चार पहिया वाहन और बाइक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए है।
बताया गया है कि मयनागुड़ी ब्लॉक के दोमहानी इलाके के निवासी देबाशीष राय और विक्रम सरकार बाइक से 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से सिलीगुड़ी जा रहे थे। तभी गौशाला ट्रैफिक मोड़ इलाके में विपरीत दिशा से आ रहे एक चार पहिया वाहन के साथ बाइक की टक्कर हो गई। घटना में चार पहिया वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन बाइक सवार दोनों बच गए, लेकिन उन्हें मामूली चोटें आईं।