रात भर लाइन में खड़े रहने के बावजूद भी नहीं मिल रहा टिका, समस्या में माताएं

राजगंज, 28 जुलाई (नि.सं.)। रात भर लाइन में खड़े रहने के वाबजूद भी टिका नहीं मिलने से बेलाकोबा ग्रामीण अस्पताल में टीकाकरण करवाने पहुंची माताओं को अव्यस्था का शिकार होना पर रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के बेलाकोबा ग्रामीण अस्पताल में माताओं को कोरोना का टीका दिया जायेगा। माताओं का शिकायत है कि कितने लोगों को टीका दिए जायेंगे इस प्रकार का कोई नोटिस या टोकन भी नहीं दिए जा रहे। नतीजतन, रात भर टीकाकरण लाइन पर खड़े होना के बाद भी टीका नहीं मिल रहा है।

इस संदर्भ में लिली खातून नाम की एक महिला ने कहा कि वह बच्चे को घर पर छोड़ कर लाइन में खड़ी है। बच्चों की देखभाल करने वाला घर पर कोई नहीं है। वहीं, एक अन्य महिला सबाना बेगम ने कहा कि वह पहले नहीं आई थी क्योंकि टीकाकरण के लिए लंबी लाइन लगी देख रही थी। लेकिन लाइन में कोई कमी है। लाइन देख कर उसे संक्रमण घटने की जगह फैलने की आशंका लग रही है।


उधर, अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई रात से लाइन में खड़ा हो तो उसे कैसे रोका जाये। उन्होंने कहा कि वैसे तो हर दिन 200 से 300 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। फिर भी इससे अधिक लोग लाइन में खड़े रहेत है। उन्होंने कहा कि उपकेंद्रों में टीकाकरण शुरू होने से इस समस्या का समाधान हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *