नक्सलबाड़ी 06 सितंबर (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी प्रखंड अंर्तगत रथखोला फुटबॉल एकाडमी की ओर से कोविड – 19 के सभी फायटरों का मनोबल बढ़ाने व कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से रविवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई। जो नक्सलबाड़ी रूरल हॉस्पिटल व थाना पहुंचकर सभी कर्मियों का मनोबल बढ़ाया।
रथखोला फुटबॉल एकाडमी के विधुत दास ने बताया कि कोरोना के बीच स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, सफाईकर्मी आदि दिन – रात एक कर अपने कर्तव्यों को निर्वाह कर रहे हैं। इसी को देखते हुए रथखोला फुटबॉल एकाडमी की ओर से नक्सलबाड़ी रूरल हॉस्पिटल, पुलिस, सिविक वॉलेंटियर्स कर्मियों को फूलों का गुलदस्ता सौंप कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।