सिलीगुड़ी, 30 जून (नि.सं.)। कल रथ यात्रा है। सिलीगुड़ी के रथखोला में रथयात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। कोरोना की वजह से रथ यात्रा के साथ - साथ दो वर्ष से मेले के आयोजन की अनुमति नहीं थी। इस वर्ष रथयात्र के साथ मेले के आयोजन की अनुमति मिलने से व्यवसायियों में ख़ुशी है।
मेला व्यवसायी भास्कर दे ने कहा कि पिछले दो साल बुरे सपने की तरह था। इस बार हमलोग बहुत खुश है, लेकिन बारिश को लेकर थोड़ा चिंतित है।
वहीं, मेला आयोजकों का कहना है कि पिछले दो साल में सिर्फ जगन्नाथ देव की ही पूजा हुई है। मेला नहीं लगा इस साल मेले की अनुमति से सभी खुश हैं।