सिलीगुड़ी, 10 सितंबर (नि.सं.)। खूंटी पूजा के माध्यम से आज से रथखोला नवीन संघ ने दुगोत्सव की तैयारी शुरू कर दी है। रथखोला नवीन संघ का 54वां साल है। इस बार उनकी थीम ‘ऐशो मुक्तों कोरो मां’ है।
पूजा कमेटी के सचिव तारक सरकार ने कहा कि कोरोनासुर को मारकर मां दुर्गा पृथ्वी को फिर से स्वस्थ्य करेगी। जिस वजह से इस बार उनका थीम ‘ऐशो मुक्तों कोरो मां’ रखा गया है।
वहीं, उन्होंने कहा कि पूजा के चार दिनों तक हर साल विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित की जाती है। इस बार जरूरतमंदों को निःशुल्क टीका दी जाएगी।