सिलीगुड़ी, 6 जुलाई (नि.सं.)। देशभर में रथ यात्रा कल निकाली जाएगी। रथ यात्रा की तैयारियां सिलीगुड़ी समेत विभिन्न स्थानों पर जोर-शोर से चल रही हैं। पुरी, महेश, इस्कॉन मंदिरों के अलावा विभिन्न घरों में भी जगन्नाथ देव की रथयात्रा उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 39 के निवासी देबाशीष हालदार ने पुरी के रथ की तर्ज पर सिलीगुड़ी में एक रथ बनाया है। उनके द्वारा बनाए गए जगन्नाथ देव का यह रथ शहर की विभिन्न गलियों की परिक्रमा करता है।
देबाशीष ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पहली बार रथ बनाया था। तब से हर साल रथा बना रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि इस बार मेरी बेटी, दोस्तों सहित कई लोगों ने रथ बनाने में मदद की है।
मेरे द्वारे बनाया गया रथ शहर के गलियों में आराम से परिक्रमा कर पाता है। सिलीगुड़ी में कई स्थानों पर रथ निकलते है, लेकिन भीड़ काफी होने की वजह से बुजुर्ग श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाते है। इसलिए उनके बारे में सोचकर इस रथ का निर्माण किया।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
रथयात्रा कल, सिलीगुड़ी के देवाशीष हालदार ने पुरी के रथ की तर्ज पर बनाया रथ
06
Jul
Jul