जलपाईगुड़ी, 7 नवंबर (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी में कई दिनों से राशन नहीं मिलने से खफा कार्डधारकों ने जमकर हंगामा किया। आज जलपाईगुड़ी के नयाबस्ती इलाके के निवासियों ने राशन की दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्ड धारकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पिछले 5-6 दिनों से राशन का सामान नहीं मिल रहा है। उन्हें राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कहा गया, हमने वह भी किया है। इसके बाद भी उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। राशन डीलर का कहना है कि मोबाइल पर ओटीपी आने के बाद ही राशन दिया जाएगा।
वहीं, ओटीपी नहीं आने के कारण हमें रोजाना राशन दुकान पर आकर घूम कर जाना पड़ रहा है। आज भी राशन नहीं मिलने पर कार्ड धारकों ने राशन दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद समस्या के समाधान का आश्वासन देने के बाद फिर से राशन देने का काम शुरू किया गया।
इस बीच, राशन डीलर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दी गई नई पद्धति के अनुपालन में राशन देने में समस्या आ रही है।