सिलीगुड़ी, 6 मई (नि.सं.)। लॉकडाउन के 40 दिन बीत जाने के बाद भी सिलीगुड़ी में कई स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को अभी भी सरकारी राशन नहीं मिल पायी है। कारण जाने के लिए बार-बार राशन दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक इसका जवाब नहीं मिल पाया है।
जिस वजह से आज सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड अंतर्गत 5 नंबर बोरो कार्यालय के सामने लोगों ने सरकारी राशन की मांग में विरोध- प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वह लोग बार-बार डिजिटल राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हैै, लेकिन उन लोगों का डिजिटल राशन कार्ड नहीं मिला है। वहीं, डिजिटल राशन कार्ड नहीं होने के बाद भी टोकन के माध्यम से राशन मिलने की बात कहा गया था, लेकिन अभी भी बहुत सारे लोगों को उक्त सरकारी टोकन नहीं मिला है। आरोप है कि 40 दिनों से कई परिवार को राशन नहीं मिला है। इस लिये राशन की मांग में बोरो कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया गया है।
5 नंबर बोरो कार्यालय के अधिकारी जुयेल सरकार ने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार ही काम कर रहे हैं। उन्होंने साफ कर दिया कि जिन लोगों का डिजिटल राशन कार्ड व प्रशासन द्वारा दी गई टोकन है, उसी को सरकारी राशन दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिनके पास डिजिटल राशन कार्ड और टोकन नहीं है वे लोग फूड सप्लाई कार्यालय से संपर्क करें।