राशन दुकान में खाद्य सामग्रियां खराब व कम देने का आरोप, स्थानीय लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 1 अप्रैल (नि.सं.)। राशन दुकान में खाद्य सामग्रियां खराब व कम देने के आरोप लगाकर माटीगाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत के विभिन्न इलाकों के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। आज इलाकावासियों ने राशन की दुकान को बंद कर विरोध-प्रदर्शन किया।


सरकारी निर्देशानुसार सभी जगहों पर राशन देने की बात है, लेकिन राशन दुकान के कर्मचारी कोई भी नियम नहीं मान रहे है। आरोप है कि खाद्य सामग्रियां खराब व कम दे रहे है। इस संबंध में राशन दुकान के एक कर्मचारी ने कहा कि सरकारी निर्देश को मान कर ही राशन दिया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomHoliganbet GirişMeritkingMarsbahis Yeni