दिनहाटा, 6 जून (नि.सं.)। रात के अंधेरे में गीतालदह में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता के घर में तोड़फोड़ करने और घर में बम फेंकने का आरोप कांग्रेस प्रत्याशी के पति और कांग्रेस समर्थकों के खिलाफ उठे है। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी के पति ने आरोपों से इनकार किया।
दिनहाटा के गीतलदह गांव के निवासी तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता हसनुज्जमान ने आरोप लगाया है कि जब वह कल रात अपनी पार्टी की उम्मीदवार रेशमी सुल्ताना के लिए प्रचार करने गये थे। तभी उसी बूथ से कांग्रेस उम्मीदवार मर्जिना बेगम के पति शाहनूर इस्लाम ने कई कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ उनके घर पर तोड़फोड़ और बमबारी की। हसनुज्जमान की मां सहारा बीबी ने भी यही शिकायत की है।
उन्होंने कहा कि जब उनका बेटा प्रचार कार्य में व्यस्त था तो स्थानीय कांग्रेस उम्मीदवार के पति शाहनूर इस्लाम आए और उनके घर में तोड़फोड़ की और घर पर बम फेंका। उन्होंने कहा कि वह बम फटा नहीं।
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बम को बरामद किया। दूसरी ओर, उस बूथ की कांग्रेस प्रत्याशी मर्जिना बेगम के पति शाहनूर इस्लाम ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।उन्होंने कहा कि उन पर पूरी तरह से बेबुनियाद झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं।