सिलीगुड़ी,12 जून (नि.सं.)। सरकारी पाबंदियों के कारण सिलीगुड़ी के रेडलाइट के लोग समस्या में है। इसी को ध्यान में रखते हुए 7 नंबर वार्ड पूर्व पार्षद पिंटू घोष और कांग्रेस नेता सायन घोष ने मदद का हाथ बढ़ाया है।
वे लोग पिछले कुछ दिनों से रेडलाइट के लोगों तक तैयार किया हुआ भोजन पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा वे शहर के विभिन्न जगहों में भी जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर रहे हैं। वे रोजाना करीब 600 असहाय लोगों तक भोजन लेकर पहुंच रहे हैं।