सिलीगुड़ी, 13 जून (नि.सं.)। रेड वालंटियर्स संगठन कोरोना महामारी के मद्देनजर पूरे राज्य में विभिन्न सामाजिक मूलक कार्य कर रहे है।इस बार उनकी मदद हेतु सिलीगुड़ी नगर निगम के 20 नंबर वार्ड के पूर्व शिक्षक रामानंद पाल, परितोष दास और 16 नंबर वार्ड के निखिल विश्वास ने हाथ बढ़ाया है।
आज 20 नंबर वार्ड व 28 नंबर वार्ड रेड वालंटियर्स को पीपीई किट, टी-शर्ट और ऑक्सीमीटर आदि दिए गए। पूर्व विधायक अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि रेड वालंटियर्स को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।