सिलीगुड़ी, 03 अगस्त (नि.सं.)। उत्तर बंगाल की कच्चे समान की सबसे बड़ी मंडी रेगुलेटेड मार्केट है। इन दिनों मंडी में काफी काफी समस्याएं देखी जा रही है। इसी समस्या के निराकरण करने के लिए आज समाजसेवी दिलीप बर्मन ने प्रशासनिक सचिव को एक ज्ञापन सौंपा।
वहीं, ज्ञापन सौंपने के बाद दिलीप बर्मन ने कहा कि सन 1993 में 54 दुकान दुकानदारों को दिए गए थे। वर्तमान समय में उसमें से 20 दुकानदारों को सबसे ज्यादा समस्या हो रही है। क्योंकि अभी तक दुकानदारों को एग्रीमेंट पेपर नहीं मिला है। जिससे सभी दुकानदारों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है।
बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। फिर भी इस ओर कोई ध्यान ही नही दिए जा रहे है। उक्त समस्या को लेकर एक मामला कोर्ट में मामला चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सचिव तमाल दास ने उसे आश्वासन दिया है कि अदालत में चल रहे केस का जल्द सुनवाई हो जाएगी। जिससे पूरी समस्या का समाधान हो जायेगा।