रेगुलेटेड मार्केट में दो श्रमिक संगठन के बीच मनमोटाव,प्रधान नगर थाने में पुरानी श्रमिक संगठन ने सौंपा ज्ञापन

सिलीगुड़ी,1 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में कच्चे मालों की सबसे बड़ी मंडी रेगुलेटेड मार्केट में 2 श्रमिक संगठन को लेकर पिछले कुछ समय से मनमुटाव लगातार चल रहा है। इन दोनों कमेटी के बीच जमकर गुटबाजी भी चल रही है। जिसके कारण रेगुलेटेड मार्केट में राजनीतिक माहौल काफी गर्म हो गया है। आज तृणमूल समर्थित श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के परर्मानेंट टेम्पररी गद्दी वर्कर लेबर यूनियन द्वारा प्रधाननगर थाने में एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया है।


इस ज्ञापन में श्रमीक संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष पवन कुमार साह कहा कि रेगुलेटेड मार्केट में कुछ दिनों पहले बिना जानकारी के एक नया श्रमिक संगठन बनाया गया है। जिसकी कोई जानकारी पुरानी कमिटी को नहीं दी गई। नई कमिटि के कुछ सदस्यों अनैतिक कार्यो में लिप्त है। इसकी जानकारी उन लोगों ने तृणमूल श्रमिक नेताओं को दी है। हाल ही में नए श्रमीक संगठन के सदस्यों द्वारा रेगुलेटेड मार्केट गद्दी के पुराने मजदूरों को निकाल कर नए मजदूरों को गद्दी में भरा जा रहा है।

जिसको लेकर मार्केट में तनाव का माहौल है। इसके कारण गद्दी में कोई अनहोनी घटना न घटे। इसीलिए आज उन्होंने रेगुलेटेड मार्केट परमानेंट टेम्पररी गद्दी वर्कर लेबर यूनियन द्वारा प्रधाननगर थाने में एक ज्ञापन सौंपा है। जिससे पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *