सिलीगुड़ी, 9 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के चंपासरी स्थित रेगुलेटेड मार्केट में तृणमूल कांग्रेस की श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के अंदरूनी गुटबाजी की खबर कोलकाता तक पहुंच गई है। आखिरकार कोलकाता से तृणमूल के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद इस मामले को सुलझा लिया गया है। इसी के साथ अब रेगुलेटेड मार्केट में स्थिति सामान्य हो गयी है।
गौरतलब है कि रेगुलेटेड मार्केट में आईएनटीटीयूसी के अंदर उमाशंकर और श्याम यादव के दो गुट बन गये थे। इसी के साथ दोनों गुटों में आसपसी कलह भी शुरू हो गये थे। वहीं, तृणमूल श्रमिक संगठन की अंदर की गुटबाजी भी खुलकर सामने आ गई थी। आरोप है कि मार्केट के एक फल गद्दी से श्याम यादव गुट ने पुराने 6 मजदूरों को काम से निकाल दिया था। जिसके बाद उमाशंकर गुट ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बताया गया है कि पार्षद दिलीप बर्मन के नेतृत्व में 6 मजदूरों को वापस काम पर रखवाने के लिए पिछले कई दिनों से उमाशंकर गुट का आंदोलन लगातार जारी था।
जानकारी के अनुसार आईएनटीटीयूसी श्रमिक संगठन के जिला नेतृत्व ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया। जिसके बाद पार्षद दिलीप बर्मन के नेतृत्व में उमाशंकर गुट ने गत बुधवार से अनशन शुरू कर दिया। आखिरकार बीती रात कोलकता से तृणमूल के वरिष्ठ नेताओं द्वारा फोन कर उन्हें अनशन खत्म करने को कहा गया। इसके साथ ही निकाले गये मजदूरों को वापस काम पर रखवाने का निर्देश भी दिया गया। जिसके बाद एल बार फिर रेगुलेटेड मार्केट में परिस्थिति सामान्य हुई।