अलीपुरद्वार, 22 जनवरी (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के दलसिंगपाड़ा चाय बागान से एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना से आक्रोशित परिजनों व निवासियों ने एशियन हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी के अनुसार युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग था।अचानक दोनों के रिश्ते में तनाव आने लगता है। इसी बीच मंगलवार सुबह युवती घर से निकली थी। लेकिन शाम तक युवती घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई। बाद में रात को ही युवती का शव चाय बागान से बरामद किया गया।
युवती के परिवार का आरोप है कि युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की है। आरोपी प्रेमी को सजा देने की मांग में इलाके के निवासियों ने आज एशियन हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया। घटना को लेकर इलाके में व्यापक तनाव का माहौल देखा गया।