सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल (नि.सं.)। एनजेपी स्टेशन संलग्न इलाके में रेलवे की जमीन पर कब्जा कर बने कई अस्थायी दुकानों को तोड़ कर अतिक्रमणमुक्त किया है। रेलवे अधिकारियों ने आरपीएफ के साथ आज सुबह इलाके में अभियान चलाया। इसके बाद रेलवे की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई कई अस्थायी दुकानों को तोड़ा गया।
सिलीगुड़ी बृहत्तर खुदरा व्यवसायी समिति के संयुक्त सचिव सुजय सरकार ने बिना किसी पूर्व सूचना के दुकानों को ध्वस्त करने के लिए क्षोभ प्रकट किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से गरीब लोग अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए सड़क पर दुकानें चला रहे है। रेलवे को उन्हें पहले से सूचित करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वे आने वाले दिनों में रेलवे के इस तरह के किसी भी अभियान को स्वीकार नहीं करेंगे।