सिलीगुड़ी, 27 मई(नि.सं.)। उत्तरबंग विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर लाहा के निष्कासन और सजा की मांग में एबीवीपी ने उत्तरबंग विश्वविद्यालय आज 24 घंटे की छात्र हड़ताल का आह्वान किया है। एबीवीपी के सदस्यों ने आज सुबह विश्वविद्यालय के 2 नंबर गेट को बंद कर दिया और वॉच एंड वार्ड में ताला लगाकर विभिन्न विभागों को बंद कर दिया।
ज्ञात हो कि 16 मई को शिव मंदिर स्थित किराये के मकान से एक रिसर्च स्कॉलर छात्रा का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया था। घटना में मृतक के भाई ने माटीगाड़ा थाने में प्रोफेसर के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी थी। इस बीच प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर लाहा को उत्तरबंग विश्वविद्यालय के पद से हटा दिया गया था।
घटना के पहले दिन से ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एबीवीपी ने आंदोलन शुरू कर दिया है। दो दिन पहले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के बाद एबीवीपी ने आज 24 घंटे की हड़ताल बुलाई है। विश्वविद्यालय में सुबह से ही हड़ताल प्रतिक्रिया मिल रही है।