सिलीगुड़ी, 21 मई (नि.सं.)। उत्तरबंग विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर की एक छात्रा की मौत को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर लाहा का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया है।
विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने विरोध प्रदर्शन करने के बाद प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर लाहा का पुतला फूंका गया। साथ ही भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को एक ज्ञापन भी सौंपा है। सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा के युवा अध्यक्ष अरिजीत दास ने प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर लाहा को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर ने योजनाबद्ध तरीके से छात्रा की हत्या की है। मौत के दिन प्रोफेसर की तस्वीर छात्रा के बगल वाले घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उन्होंने इस घटना में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
वहीं,रजिस्ट्रार देवाशीष दत्त ने कहा कि पूरे मामले में कानूनी मदद लेकर आगे कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर के कई पद दूसरों को दे दिए गए हैं। ज्ञात हो कि पिछले गुरुवार को उत्तरबंग विश्वविद्यालय के पास शिव मंदिर स्थित एक किराए के मकान से रूरल डेवलपमेंट विभाग के रिसर्च स्कॉलर की छात्रा का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया था। छात्रा की मौत से उत्तरबंग विश्वविद्यालय में हंगामा मच गया।