प्रशांत बर्मन ग़ैरहाज़िर! राजगंज के बीडीओ की जिम्मेदारी सौरभ कांति मंडल को सौंपी गई

राजगंज, 20 जनवरी (नि.सं.)। राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन की अनुपस्थिति के चलते प्रशासन ने जॉइंट बीडीओ सौरभ कांति मंडल को बीडीओ का प्रभार सौंप दिया है। अब प्रशांत बर्मन के स्थान पर सौरभ कांति मंडल राजगंज बीडीओ के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।


गौरतलब है कि प्रशांत बर्मन न्यूटाउन के स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में आरोपी है और इसी मामले की जटिलताओं के कारण वे फिलहाल अनुपस्थित है। प्रशासनिक कामकाज को सुचारू रखने के उद्देश्य से जॉइंट बीडीओ सौरभ कांति मंडल को न केवल प्रशासनिक, बल्कि वित्तीय प्रभार भी सौंपा गया है।

राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने नव-नियुक्त प्रभारी बीडीओ सौरभ कांति मंडल को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। विधायक ने बताया कि लंबे समय से राजगंज ब्लॉक में प्रशासनिक गतिरोध बना हुआ था, जिसे दूर करने के लिए राज्य प्रशासन ने यह अहम फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सुबह उन्हें इस फैसले की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने नए अधिकारी को शुभकामनाएं दी। विधायक ने उम्मीद जताई कि नए सिरे से काम शुरू होने से ब्लॉक में विकास कार्यों को और गति मिलेगी।


दरअसल, वर्तमान बीडीओ प्रशांत बर्मन न्यूटाउन स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में अभियुक्त है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार उन्हें 23 जनवरी तक आत्मसमर्पण करना है, लेकिन अब तक वे फरार बताए जा रहे है। इसी कारण प्रशासनिक कार्य लगभग ठप हो गए थे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, कामकाज को पटरी पर लाने के लिए ही जॉइंट बीडीओ को बीडीओ का दायित्व सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *