गाजोलडोबा, 27 अप्रैल (नि.सं.)। गाजोलडोबा तीस्ता सेतु के जीर्णोद्धार का कार्य रविवार से शुरू हो गया है। एक समारोह के माध्यम से राज्य मंत्री बुलु चिक बड़ाईक, गाजोलडोबा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा राजगंज के विधायक खगेश्वर राय और जिला परिषद सदस्य महुआ गोप सहित अन्य लोगों ने कार्य की आधारशिला रखी।उल्लेखनीय है कि गाजोलडोबा तीस्ता बैराज सेतु की हालत लंबे समय से खराब है। जिस वजह से तीस्ता बैराज सेतु के नवीनीकरण का कार्य का शिलान्यास शुरू किया गया है। नवीनीकरण का कार्य चार महीनों तक जारी रहेगा। इस दौरान तीस्ता बैराज सेतु से छोटी-बड़ी सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगी।