राजगंज, 30 अगस्त(नि.सं.)। आरजी कर मामले में दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग में आज तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों और छात्रों ने राजगंज कॉलेज के गेट के पास धरना प्रदर्शन किया है।
बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने आजी कर मामले में दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन करने का आदेश दिया है। आज राज्य के सभी कॉलेजों के गेट के सामने धरना देने का आदेश था। जिसके तहत विभिन्न कॉलेजों के साथ-साथ राजगंज कॉलेज के गेट के पास भी राजगंज कॉलेज के तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों और अन्य छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों को जल्द सजा देने की मांग की।
राजगंज कॉलेज टीएमसीपी के सदस्य यासीन अली ने कहा कि दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर तृणमूल छात्र शुरू से ही आंदोलन कर रहे हैं। अब जांच की जिम्मेदारी सीबीआई के हाथ में है। हालांकि, उन्होंने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। जब तक असली दोषी को सजा नहीं मिल जाती तब तक आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा।