अलीपुरद्वार, 5 मार्च(नि.सं.)। जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान में 70 कुनकी हाथियों के साथ गैंडों की गणना शुरू की गई है। गैंडा की गणना पर कुल 193 टीमों को लगाया गया है। जिसमें कुल 400 लोग लगे हुए है। इसमें 13 एनजीओ के सदस्य के साथ-साथ वनकर्मी समेत वन विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं। बुधवार की सुबह से ही जलदापाड़ा में गैंडों की गणना शुरू की गई है।