सिलीगुड़ी, 28 नवंबर (नि.सं.)। सारूगाड़ा के रेंजर संजय दत्त ने एक असहाय पिताहीन परिवार की बेटी की शादी के लिए मदद कर मानविकता का परिचय दिया है।बताया गया है कि दीपाली साहा दार्जिलिंग मोड़ के राजीव नगर की रहने वाली हैं।
अपने पति की मृत्यु के बाद से वह छोटी सी चाय की दुकान चलाकर अपने तीन बच्चोें को लेकर जैसे-तैसे संसार चला रही है। इसी बीच उनकी सबसे बड़ी बेटी रूपाली की शादी तय हुई। लेकिन वह शादी को लेकर काफी चिंतित थी। अंत में दीपाली साहा वन अधिकारी संजय दत्त के पास पहुंची। दीपाली साहा ने कहा कि संजय दत्त भगवान की तरह उसकी मदद करनेे के लिये आगे आये। संजय दत्त ने उनकी बेटी की शादी का सारा खर्च उठाया है।
वहीं, दीपाली देवी अपनी बेटी की शादी अच्छी तरह कर पायी इस लिये वह काफी खुश है। इस संबंध में संजय दत्त ने कहा कि उन्होंने असहाय लड़की की शादी में मदद की है। उन्होंने न केवल शादी की जिम्मेदारी ली, लड़की की पिता न होने के कारण उन्होंने उसकी कन्यादान भी किया है।