खोरीबाड़ी, 28 मई (नि.सं.)। खोरीबाड़ी ब्लाॅक अंतर्गत मंझयजोत के रिहायशी इलाके में एक जंगली हाथी घुस आने से इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी अनुसार आज सुबह एक हाथी जंगल से निकलकर मंझयजोत के रिहायशी इलाके में आ गया।
हाथी सड़क पर चहलकदमी करते हुए फिर से जंगल की ओर निकल गया । हाथी से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं, इलाके वासियों ने बताया शायद जंगल में हाथियों को पर्याप्त स्थानों व भोजन की कमी के चलते आबादी वाले क्षेत्रों की और रुख कर रहे हैं। लोगों ने बताया मंझयजोत इलाकों में जंगली हाथियों का तांडव आए दिन देखने को मिलता है।