अलीपुरद्वार,30 दिसंबर(नि.सं.)।आज सुबह गैंडा जलदापाड़ा जंगल से निकलकर अलीपुरद्वार जिले के एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत सिमलाबाड़ी इलाके में घुस आया है। इलाके में गैंडा देखे जाने से ग्रामीण दहशत में आ गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
खबर मिलते ही चिलपाता रेंज के वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और कुंकी हाथियों की मदद से गैंडे को जंगल में भेजने का काम शुरू किया। काफी देर की जद्दोजहद के बाद गैंडा जंगल में चला गया।