जलपाईगुड़ी, 15 मई (नि.सं.)। राजगंज के टाकीमारी इलाके में हाथियों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया। बताया गया है कि शुक्रवार रात को राजगंज के टाकीमारी तट इलाके में 17 हाथियों के एक झुंड ने तांडव मचाया। हाथियों के झुंड में कई हस्ति शावक भी थे। वहीं, उजाला होने के बाद उक्त हाथियों के झुंड ने मकई के खेत में रूक गये। बाद में घटना की जानकारी वन विभाग को दी गयी। खबर मिलते ही वनकर्मी घटनास्थल पर पहुुंचे।
स्थानीय लोगों ने कहा कि हाथियों का झुंड रात भर टाकीमारी तट में खेत में लगा बादाम व मकई को नष्ट कर दिया। इलाका वासियों का आशंका है कि हाथियों के झुंड जब तक जंगल की आरे नहीं चले जाते है तब तक इलाके में और नुकसान हो सकता है। इधर इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वन विभाग के अनुसार हाथियों का झुंड काठामबाड़ी जंगल से रिहाशयी इलाके में घुस आये हैै। इस संबंध में वन विभाग के बेलाकोवा स्क्वाड के अधिकारी ननीगोपाल सरकार ने कहा कि दिन के समय हाथियों के झुंड को जंगल की ओर वापस भेजना असंभव हैै। इस लिये शाम के बाद हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदड़ने की कोशिश की जायेगी।