सिलीगुड़ी,15 जुलाई (नि.सं.)। एनजेपी थाना अंतर्गत नेताजी मोड़ इलाके में एक रिक्शा चालक की पिटाई कर उसका सारा सामान लूटने का आरोप कुछ स्थानीय बदमाशों के खिलाफ उठे है। बताया गया है कि कूचबिहार के निवासी पिंटू राय लंबे समय से सिलीगुड़ी में रिक्शा चला रहा है। वह घर जाने के लिए कुछ रूपये जमा किया था। आज सुबह करीब नौ बजे जब वह एनजेपी नेताजी मोड़ से रिक्शा चलाकर आ रहा था।
तभी कई बदमाशों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि रिक्शा चालक को बदमाशों ने अचानक पीटना शुरू किया और उसके पास से रूपये लेकर भाग गये। घटना के बाद रिक्शा चालक फूट-फूट कर रोने लगा। घटना के बाद पिंटू राय ने बदमाशों के खिलाफ एनजेपी थाने में एक शिकायत करवाई है।
रिक्शा चालक पिंटू राय ने कहा कि मैंने मुश्किल से रिक्शा चलाकर 2 हजार 800 रूपये कमाया था। आज सुबह बदमाशों ने मुझे पीटकी सारे रूपये लेकर फरार हो गये। पिंटू राय ने बदमाशों को सजा देने की मांग की।