अलीपुरद्वार,12 मार्च (नि.सं.)।बाइसन घने जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके तांडव मचाया है। बताया गया है कि आज सुबह बाइसन अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट बीरपाड़ा ब्लॉक अंतर्गत नंडाला चाय बागान इलाके में घुस आया।
बाइसन के हमले में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए।घायलों के नाम शांति तिर्की (35) वह नितेश उरांव (16) है। खबर मिलने के बाद दलगांव रेंज के वनकर्मी और बीरपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में बाइसन डिमडिमा चाय बागान में घुस गया। वनकर्मी बाइसन को बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं।