सिलीगुड़ी, 11 सितंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक युवती की रहस्यमयी मौत की घटना से सनसनी फैल गयी है। मृतक का नाम रिया थापा है। वो कालचीनी की रहने वाली थी। लेकिन काम के सिलसिले में पिछले तीन वर्षों से सिलीगुड़ी में किराए के मकान में रह रही थी। रिया एक बाइक शोरूम में सेल्स विभाग में काम करती थी। परिवार वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है। इधर, खबर मिलते ही सांसद राजू बिष्ट मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।परिवार वालों ने बताया कि रात में रिया के साथ वीडियो कॉल पर बात हुई थी।
इसके बाद देर रात एक अनजान नंबर से उन्हें फोन आया, जहां उन्हें कहा गया कि उनकी बेटी रिया ने हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर ली है। ये खबर सुनकर रिया के परिवार वाले बीते कल सुबह सिलीगुड़ी पहुंचे। हालांकि, तब तक रिया के शव को अस्पताल ले जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया था। बीते कल शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया। परिवार वालों का आरोप है कि रिया के शरीर पर चोट के निशान है और उनकी बेटी की हत्या की गयी है।
उन्होंने सुमन शील नामक एक युवक के खिलाफ हत्या के संदेह में एक लिखित शिकायत भी दर्ज करवायी है। साथ ही आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है। दूसरी तरफ,कालचीनी की बेटी रिया थापा की मौत की खबर सुनकर बीते शाम अंतिम संस्कार के समय सांसद राजू बिष्ट पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान सांसद ने पूरी घटना की जानकारी ली। इसके बाद सांसद ने कहा कि रिया को न्याय मिलेगा। वह इस विषय पर पुलिस से बात करेंगे।