सिलीगुड़ी,10 मई (नि.सं.)। राज्य में ‘द केरला स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य सरकार के इस फैसले के विरोध में प्रदेश भाजपा आंदोलन में शामिल हुए है। आज भारतीय जनता पार्टी सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमिटी की ओर से भी एक विरोध रैली निकाली गई है।
यह रैली हाशमी चौक से शुरू हुई और शहर की मुख्य मार्ग हिलकार्ट रोड की परिक्रमा करते हुए पुनःहाशमी चौक पर समाप्त हुई। वहां भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमिटी के अध्यक्ष आनंदमय बर्मन ने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव हारने के डर से फिल्म पर रोक लगा दी है।
