कूचबिहार,14 जुलाई (नि.सं.)। पहाड़ और समतल इलाकों में भारी बारिश के कारण तूफानगंज जलमग्न हो गया है। इससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लगातार बारिश के कारण कूचबिहार की नदियों में पानी बढ़ गया है। रात भर की बारिश के कारण रायडाक नदी उफान पर है। नदी तट के निवासियों को बाढ़ का डर सता रहा है।
बताया गया है कि कूचबिहार जिले के तूफानगंज 1 नंबर ब्लॉक अंतर्गत नाककागछ ग्राम पंचायत के कामत फूलबाड़ी 205 नंबर बूथ इलाके के लोगों ने घरों में पानी घुस जाने के कारण ऊंचे स्थानों और स्थानीय स्कूलों में शरण ली है।स्थानीय निवासियों ने बताया कि हर साल थोड़ी सी बारिश में पूरे इलाका जलमग्न हो जाता है। इलाके के परिवारों को पास के स्कूल या भवन में शरण लेनी पड़ती है।
ग्राम पंचायत प्रध्धान को बार-बार सूचित करने के बावजूद कुछ नहीं हुआ। इस संबंध में 205 नंबर बूथ से हाल ही में जीतीं तृणमूल कांग्रेस की पंचायत सदस्य लीना सेन सरकार ने कहा कि अभी तक हमारा बोर्ड नहीं बना है। अगर बोर्ड बन जाता है तो सड़क और नदी बांध के लिए बाद में आवेदन करूंगी।
दूसरी ओर, भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस विधायक और सांसद के पैसे का इस्तेमाल नहीं कर रही है। तृणमूल कांग्रेस भ्रष्टाचार के सागर में डूब गई है। इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कहां विकास करें और कहां नहीं।