सिलीगुड़ी, 21 अगस्त (नि.स.)। कोलकाता आरजी कर घटना को लेकर देशभर में आक्रोश है। पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने उक्त मामले में दोषियों को फांसी देने और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध रैली निकाला।
इस दिन एबीवीपी का रैली सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम संलग्न ईस्ट बंगाल रोड से शुरू हुआ। रैली हॉस्पिटल मोड़, हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड होते हुए महकमा शासक कार्यालय पहुंचा। एबीवीपी के रैली के मद्देनजर महकमा शासक कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात किया गया था। इस दौरान कार्यालय के सामने एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। जिसे लेकर तनाव बढ़ गया। पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हालाकिं बाद में 5 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल महकमा शासक कार्यालय में प्रवेश किये और ज्ञापन सौंपा।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
आरजी कर को लेकर सिलीगुड़ी में एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन
21
Aug
Aug