आरजी कर मामले में न्याय की मांग में विभिन्न संगठनों ने सिलीगुड़ी में निकाली रैली

सिलीगुड़ी, 9 फरवरी(नि.सं.)। आरजी कर केस की ट्रेनी डॉक्टर का आज जन्मदिन है। हालांकि, इस घटना में संजय राय को दोषी पाया गया और सजा दी गई। लेकिन असली दोषियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष सुनवाई की मांग में एसएफआई,डीवाईएफआई, एआईडीडब्ल्यूए और बस्ती संगठनों ने सिलीगुड़ी में एक रैली निकाली है।संगठन के सदस्यों ने सिलीगुड़ी में रैली के माध्यम से अभया के लिए न्याय की मांग की।


संगठन की ओर से डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने कहा कि आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के दिवंगत युवा डॉक्टर का जन्मदिन है। इसलिए एक बार फिर हम सभी न्याय की मांग में शामिल हुए है। असली दोषियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। जो लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं,उन्हें परेशान किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *