आरजी कर मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं मुख्यमंत्रीः सुकांत मजूमदार

सिलीगुड़ी, 23 सितंबर(नि.सं.)।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास और शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्य में बाढ़ की स्थिति और डीवीसी से राज्य के दो प्रतिनिधियों के इस्तीफे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है।


आज सुबह सुकांत मजूमदार एनजेपी स्टेशन पर उतरे। आपको बता दें कि सिलीगुड़ी समेत अन्य जगहों पर उनके कई कार्यक्रम हैं। एनजेपी स्टेशन पर उतरकर सुकांत मजूमदार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर राज्य सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर और केंद्र के खिलाफ अवांछित टिप्पणियां कर आरजी कर मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

हालांकि, भाजपा लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रही है।उन्होंने आरजी कर मामले को लेकर कहा कि आरजी कर मामले में सारे सबूत नष्ट कर दिए गए हैं। दोषियों को ढूंढने के लिए सीबीआई को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। लेकिन यह तय है कि दोषियों को सजा मिलेगी। साथ ही सुकांत मजूमदार ने उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में थ्रेट कल्चर को लेकर भी आवाज उठाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *