आरजी कर और बर्दवान में महिला की निर्मम हत्या के खिलाफ फांसीदेवा में निकाली गई रैली

फांसीदेवा, 27अगस्त (नि.सं.)। आरजी कर मेडिकल कॉलेज घटना में दोषियों को सजा देने की मांग समेत बर्दवान के झापंतला गांव की एक आदिवासी महिला की निर्मम हत्या के खिलाफ भारत जकात मांझी परगना ने विरोध रैली निकाली है।


आज भारत जकात मांझी परगना ने यूनाइटेड फोरम के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से फांसीदेवा ग्वालटुली मोड़ से फांसीदेवा थाने तक एक विरोध रैली निकाली है। इसके बाद उन्होंने सीआई नक्सलबाड़ी को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन की सदस्य आम्पा मार्डी ने कहा कि आरजी कर घटना के अलावा बर्दवान घटना के दोषियों को सजा दी जाए और राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomjojobetCasibomcasibom girişcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayancasibomcasibom güncel girişcasibom güncelCasibomCasibom Girişholiganbetholiganbet girişcasibom girişjojobetjojobet girişjojobet güncel girişCasibom