फांसीदेवा, 27अगस्त (नि.सं.)। आरजी कर मेडिकल कॉलेज घटना में दोषियों को सजा देने की मांग समेत बर्दवान के झापंतला गांव की एक आदिवासी महिला की निर्मम हत्या के खिलाफ भारत जकात मांझी परगना ने विरोध रैली निकाली है।
आज भारत जकात मांझी परगना ने यूनाइटेड फोरम के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से फांसीदेवा ग्वालटुली मोड़ से फांसीदेवा थाने तक एक विरोध रैली निकाली है। इसके बाद उन्होंने सीआई नक्सलबाड़ी को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन की सदस्य आम्पा मार्डी ने कहा कि आरजी कर घटना के अलावा बर्दवान घटना के दोषियों को सजा दी जाए और राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।