सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड पर एक बार फिर सोने की दुकान में चोरी की घटना सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह वारदात बीती देर रात हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह जब दुकान का एक कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचा, तब चोरी की घटना का पता चला। चोरों ने दीवार तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और करीब 30 किलो चांदी तथा अनुमानित 100 से 200 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। हालांकि, चोरों ने दुकान के लॉकर को काटने की कोशिश की, लेकिन लॉकर के अंदर रखे सोने को निकालने में सफल नहीं हो सके। चोर जाते समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर बॉक्स भी अपने साथ ले गए, ताकि पहचान न हो सके। घटना की सूचना मिलते हीसिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
दुकान मालिक ने बताया कि सुबह कर्मचारी दुकान खोलने आया था, तभी चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद वे स्वयं दुकान पहुंचे। उन्होंने बताया कि कई लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुए है। हिलकार्ट रोड पर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय व्यापारी वर्ग में गहरी चिंता और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
