राजगंज, 28 अगस्त (नि.सं.)। केंद्रीय राज्य मंत्री शांतुनु ठाकुर ने रोजगार मेला के माध्यम से नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा। केंद्र सरकार की ओर से आज देशभर में 45 जगहों पर रोजगार मेले के आठवें चरण का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रिमोट बटन दबाकर 51 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
इसके अलावा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी युवा समाज को संबोधित किया। आज रोजगार मेले के तहत बीएसएफ के राधारबाड़ी सेक्टर मुख्यालय में एक कार्यकम के माध्यम से महिलाओं समेत करीब 281 लोगों को रोजगार पत्र दिये गये। केंद्रीय राज्य मंत्री शांतुनु ठाकुर ने ने आज उनमें से 25 को नियुक्ति पत्र सौंपे।
इस संबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री शांतुनु ठाकुर ने कहा कियह रोजगार मेला देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य उन लोगों को प्रोत्साहित करना है जिन्हें भारत में नौकरी मिल रही है क्योंकि जितना युवा समाज को प्रोत्साहन मिलेगा उतना ही देश को फायदा होगा और देश आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री का यही उद्देश्य है कि देश को आगे ले जाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया जाए। इस दौरान बीएसएफ के उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक दीपक एम दामोर सहित बीएसएफ अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।