सिलीगुड़ी,27 फरवरी (नि.सं.)। पूरे देश मेें पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें बढ़ रही हैं।तृणमूल छात्र परिषद ने गाय के गोठे से चूल्हे चलाकर एक अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। आज तृणमूल छात्र परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाशमी चौक पर प्रदर्शन किया।
आज हाशमी चौक पर तृणमूल छात्र परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गाय के गोठे से चूल्हे चलाकर भात पकाया।तृणमूल छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष निर्णय राय ने कहा कि जिस तरह से रसोई गैस की कीमत बढ़ रही है,आने वालों दिनों में सभी को इस गोठे से खाना बनाना होगा।केंद्र सरकार मध्यम वर्ग के बारे में नहीं सोच रही है।इसीलिए इस तरह का आंदोलन जारी रहेगा।