सिलीगुड़ी, 31 दिसंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के आश्रमपाड़ा इलाके के निवासी अशोक सरकार ने अपने घर की छत पर गुलाबों का ऐसा खूबसूरत बागान तैयार किया है, जो देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। उनकी छत पर देशी और विदेशी कई प्रजातियों के गुलाब के पौधे लगे हैं, जिन पर लाल, पीले, गुलाबी समेत अनेक रंगों के फूल खिल रहे है।
अशोक सरकार ने बताया कि उनके बागान में कई ऐसे पौधे हैं, जिन पर एक-एक पौधे में 100 से 200 तक गुलाब खिले हुए हैं। यह बागान उनकी लंबे समय की मेहनत, लगन और फूलों के प्रति गहरे प्रेम का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि छत पर बागवानी उनका पुराना शौक रहा है। बीते कुछ वर्षों में उन्होंने अन्य पौधों को हटाकर केवल अपने पसंदीदा फूल गुलाब को ही चुनने का फैसला किया और पूरी तरह उसी पर ध्यान दिया।
उनका यह छत बागान न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ा रहा है, बल्कि आसपास के माहौल को भी स्वच्छ, शांत और मनमोहक बना रहा है। पड़ोसी और परिचित लोग अक्सर इस गुलाब बागान को देखने आते है। साथ ही अशोक सरकार की इस पहल से कई लोग अपने घरों में छत पर बागवानी करने के लिए प्रेरित हो रहे है।
