सिलीगुड़ी, 9 अगस्त (नि.सं.)। रोटरी क्लब ऑॅफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की ओर से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल को पांच जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपे गये है।
बताया गया है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने रिबन काटकर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अधीक्षक को ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपे। साथ ही मास्क भी प्रदान किया गया है।
इस ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल कोरोना मरीजों और अन्य मरीजों के लिए भी किया जायेगा। रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शुभाशीष चट्टोपाध्याय ने कहा कि इस ऑक्सीजन सिलेंडर से न सिर्फ कोरोना मरीजों बल्कि सभी मरीजों को फायदा होगा। रोटरी क्लब की ओर से राज्य के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव, जिला अस्पताल के अधीक्षक प्रदीप भट्टाचार्य, रोटरी क्लब के सदस्य समेत अन्य चिकित्सक और नर्स उपस्थित थे।