सिलीगुड़ी,15 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 3 नंबर वार्ड स्थित विवेकानंद हिंदी प्राइमरी स्कूल जर्जर अवस्था में था। एक ही रूम में दो कक्षाएं संचालित हो रही थी। लेकिन राउंड टेबल इंडिया को स्कूल की समस्याओं के बारे में पता चला उन्होंने स्कूल की मरम्मत करने की जिम्मेदारी ली। लगभग 3 महीने पहले राउंड टेबल इंडिया ने विवेकानन्द हिंदी प्राइमरी स्कूल के कायाकल्प की स्थिति बदलने के लिए काम शुरू किया था।
केवल 3 महीनों में राउंड टेबल ने 5 नए कमरे तैयार किए और स्कूल को पूरी तरह बदल दिया। इसके बाद आज राउंड टेबल इंडिया ने मेयर गौतम देव के हाथों फीता काट नये रूम का उद्घाटन करवा कर स्कूल प्रबंधन को स्कूल सौंप दिया। राउंड टेबल इंडिया ने स्कूल में4 क्लास रूम और बच्चे के बैठने के लिए बेंच तैयार की है। आपको बता दें कि राउंड टेबल को भारत की पूरी टीम ने मिलकर तैयार किया है।
राउंड टेबल इंडिया के चेयरमैन उत्सव मित्तल ने कहा कि राउंड टेबल इंडिया ने अब तक देश के 15 से ज्यादा स्कूलों का कायाकल्प किया है। राउंड टेबल इंडिया की लेडी सर्कल की चेयरमैन चेरी मित्तल ने कहा कि आज का यह दिन खुशी का है।क्योकि उन लोगो ने जो ३ महीने पहले स्कूल सवारने की जिम्मेदारी उठाई थी। वह आज पूरी हुई। अब बच्चे बिना किसी समस्या के पढ़ सकेंगे।
इस मौके पर मेयर गौतम देव ने कहा कि राउंड टेबल इंडिया की द्वारा सरकारी स्कूल में 5 नए क्लासरूम तैयार किये गये हैं। यह एक अच्छी पहल है। राउंड टेबल इंडिया अच्छा काम कर रही है। इस दौरान राउंड टेबल इंडिया प्रोजेक्ट कॉनवेनर सिद्धार्थ धनोटिया,सेक्रेटरी पियूस अग्रवाल, हेमू अग्रवाल के साथ पूरी टीम मौजूद थी।