सिलीगुड़ी, 31 जुलाई (नि.सं.)। वन विभाग और आरपीएफ ने ट्रेन से पिंजरे में बंद बड़ी संख्या में पक्षी बरामद किए है। घटना में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर वन विभाग ने बागडोगरा स्टेशन पर छापेमारी की। वहां वन विभाग और आरपीएफ ने कंचनकन्या एक्सप्रेस से पिंजरे में बंद कई पक्षियों को बरामद किया।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार पक्षियों को बिना किसी वैध दस्तावेज के ले जाया जा रहा था। खबर मिलने के बाद कार्शियांग वन विभाग के एडीएफओ भूपेन विश्वकर्मा और बागडोगरा रेंजर समीरन राज मौके पर पहुंचे और पक्षियों को बरामद किया। वहीं, आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक पिंजरे में बंद पक्षियों को ट्रेन के डिब्बे में नहीं लाया जा सकता है।