सिलीगुड़ी, 20 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के अंबिकानगर गार्डपाड़ा इलाके में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है। एनजेपी पुलिस ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास के आरोप में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम रमेश बर्मन है।
बच्ची की मां ने कहा कि सोमवार शाम को रमेश बर्मन बच्ची को अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। वहीं, जब बच्ची घर पर नहीं दिखी तो मैं उसे लोगों के घरों में जाकर ढूंढने लगी। तभी रमेश बर्मन के घर से अपनी बेटी के रोने की आवाज सुनी। इसके बाद मैं रमेश बर्मन के घर में घुसी तो मुझे आरोपी के अभद्र व्यवहार के बारे में पता चला।
घटना की खबर इलाके में फैलते ही स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बीमार बच्ची को इलाज के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है।