सिलीगुड़ी, 7 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरा देश को लाॅकउाउन कर दिया गया है। जिस वजह से दिन-मजदूरी करने वाले व सड़क पर भीख मांगने वाले कई परिवारों को विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इसे ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाएं, समाजसेवी, व्यापारी, पुलिस व पत्रकार उन तक अपनी मदद पहुंचा रहे है। इस दौरान खासकर सामाजिक दूरी का ख्याल भी रखा जा रहा है। वहीं, आज शहर के विनस मोड़ पर जरूरतमंदों की भीड़ देखी गयी।
बताया गया है कि स्थानीय एक व्यवसायी द्वारा सभी को चावल दी गयी। जिस वजह से लोग वहां एकत्रित हुए थे, जहां सामाजिक दूरी का उल्लंघन साफ- साफ देखा गया। सवाल यह है कि जब पुलिस प्रशासन द्वारा निर्देश दिये गये है कि कोई भी अगर राहत सामग्रियां देना चाहते है तो वे लोग सामग्रियों को नजदीकी थाना को सौंप दे। फिर क्यों इसकी अनदेखी की जा रही है।